Featured

मेरी कहानी

live like butterfly… carefree…

आम सी बात है संघर्ष दुनिया में,
सबकी लड़ाई चल रही है,
क्या मै और क्या तुम…
कोई खुदसे कोई खुदा से,
तो कोई हक़ की लड़ाई लड़ रहा है।
अपने जिगर के टुकड़े को
रस्सी पे चलाने वाला बाप,
निर्दयी तो नहीं होगा ना ,
एक वक्त की रोटी के लिए झगड़ रहा हैं।
बच्चे के बढ़ते कदम के साथ
उसकी धड़कने भी तो बढती होंगी।
फिर भी न जिन्दगी जीना रुक सकता है ,
न इस जंग को रोका जा सकता है।
एक तरफ वो बाप है ,
जो नन्ही सी जान को लिए,
कदम से कदम मिलाये चलता है।
एक वो भी है जो नशे की हालत मे
सब पीछे छोड़ जाता है।
क्या पता?
उसकी भी कोई खुदकी कोई जंग जारी हो…
लेकिन अपनी ही संतान को बिलखता छोड़कर,
क्या जित लेगा वो अकेला लड़कर ?
बात बस इतनी सी है ,
अपने लिए और अपनों के लिए
लड़ने में फर्क होता है।
और सबसे बड़ी लड़ाई तो
महाभारत जैसी होती है,
अपनों के लिए अपनों से ही लड़नी पड़ती है।
क्या पता ?
किसी के लिए ये रोजाना की बात हो ,
हररोज अपने माँ और भाई बहनो के लिए
उसे अपने ही बाप से लड़ना पडता हो।
भूखे पेट, नंगे पाँव घूमते अनाथो से तो सब वाकिफ होंगे,
क्या वो नहीं लड़ते किस्मत से , भगवान से ?
तुम्हे क्यों लगता हे की
मै तुमसे स्पर्धा करती हूँ?
मेरी तो तो बचपन से ही जिंदगी से जंग जारी है
वो मुझे जितने नहीं देती,
और मैं खुद को टूटने नहीं देती.
ये मेरी जिद की कहानी है,
इस जंग से मेरा भी पुराना रिश्ता है।
अब ये जानना है की तेरी कहानी क्या है?
दुनिया से लड़ना आसान होता है,
कितना लड़ा है तू खुदसे , यह जानना है।

—krishgayu

Featured

बिदाई…

बिदाई… रीत यह कैसी है

जग ने यह रीत बनाई है
अपनी होकर भी बेटी पराई है…
जिसको नाजो से पला
पलकों पे सजाया,
उसे जिगर के टुकड़े का
आज पिता ने कन्यादान किया है…
आज पहले प्यार की जुदाई हुई है
(हर लड़की का पहला प्यार तो पापा ही होते है ना.. )
आज फिर एक आँगन सुना हुआ है,
आज फिर एक बेटी की बिदाई हुई है…

Featured

सही है!!

दिल ना माने वो काम ना करना अच्छा है दोस्त,
जरुरी नहीं जो सारी दुनिया करे वो ही सही हो !
सही है हर भूखे को खाना खिलाना,
बेसहारो का सहारा बनना भी सही है!

तुम अगर देने वालो की कतार में खड़े हो,
तो बेझिझक दो जो कोई मांगे।
क्योंकि तुम्हे माँगना नहीं पड़ता
ये तुम्हारी खुशनसीबी है !

बात बस इतनी सी है ,
अगर देने वाला सही है
तो माँगनेवाला भी सही है।

खुद के लिए तो हर रोज ही जीते हो ,
एक लम्हा किसी और के लिए जीना भी सही है।

तू खफा है की तकलीफोंसे भरी ज़िंदगी मिली ,
पर कोई इस बात से खुश है की ज़िन्दगी तो मिली।
बस नजरिये की बात है ,
सोचो तो गम है, जिओ तो ख़ुशी है।
सही है मौत से लड़कर जीने वाले,
तो ज़िंदगी से लड़कर मरने वाले भी सही है।

जरुरी नहीं की तेरी नेकी का फल तुझे ही मिले,
क्या पता तू मदद करे और किसीको जिंदगी मिले।
तू सही है अगर तू अच्छाई करना सिख रहा है,
तू ज़िंदगी जीना जानता है, तो भी तू सही है!!

हा ! तू सही है !!

Featured

इच्छाशक्ति (Willpower)

ना तू वक्त बदल सकता है,
 ना तू जज्बात बदल सकता है,
 पर  सोच बदलकर अपनी ,
 तू  हर हालात बदल सकता है|

कौन कहता है खुशियों की उम्र कम होती है?
तू चाहे तो उन्हें भी निरंतर कर सकता है !

ना हर ख्वाब मुक्कमल हो सकता है ,
ना ही तेरा हर इम्तेहान सफल हो सकता है ,
अगर डटा रहे तू अपनी राह पर,
तू हर तूफान को पार कर सकता है।

कौन कहता है सच की कीमत नहीं है?
तू चलकर साथ सच के, एक मिसाल बन सकता है !


Featured

Mera Yaar…!

आवाज दो और दौड़ा आता हे ,
हर पल मेरा खयाल रखता है ,
वो मेरा यार है , मेरे दिल में रहता है… !

मुझे रोते रोते हसाता है,
मेरे रोने का मजाक उडाता है,
फिर भी मेरा यार, मेरे दिल में रहता है… !

वो कभी मेरे लिए गाली भी सुन लेता है ,
वो मेरा गुस्सा भी सह लेता है।
मेरा यार , मेरे दिल में रहता हे… !

वो छोटी सी बातपर झगड़ा भी करता है ,
वो कभी – कभी मुझसे खफा भी होता है ,
लेकिन मेरा यार है वो , वो मेरे दिल में रहता है… !

जिंदगी की उलझनोमे  फस  गया है 
माना की मिलने को तरस गया है ,
फिर भी बेफिक्र रहना ए दोस्त…
मेरे यार , तू आज भी दिल में रहता है...!

Featured

जो भी सीखा है मैंने…

MY parents, guardian and world too.

भूक अपनी छिपाकर, बच्चों को पेटभर के खिलते देखा है मैंने,

जान छिड़कने का मतलब माँ से सीखा है मैंने…

 बच्चोंकी छींक से बैचैन होनेवाले बाबा को ,

 फनफनाते बुखार में हल चलाते देखा है मैंने,

हर हाल में जिंदगी मुस्कुराकर जीना मेरे बाबा से सीखा है मैंने…

कभी मौसम ने बगावत की, तो कभी बारिश ने की साजिशे,

लाख नाकाम कोशिशों के बावजूद , हर बार उन्हें कुदरत से लड़ते देखा है मैंने,

 मेरी ज़िद, मेरा जज्बा विरासत में उनसे ही तो पाया है मैंने…

 अपना पराया न सोचा कभी, बेपनाह प्यार लुटाया,

सात नादाँ परिंदो की उनके सहारे काबिल बनता देखा है मैंने,

 बेइंतिहा मोहब्बत करना मेरे माँ – बाबा से सीखा है मैंने…

चंद लफ्ज बया कर न पाएंगे उनके एहसान को,

ज़िन्दगी का एक हिस्सा कागज पर उतरा है मैंने,

कोशिश रहेगी उसे जीने की , जो कुछ भी सीखा है मैंने…

                                                            -Krishgayu

Featured

हम बड़े होने लगे।

पहली बारिश , कागज की नाव
हमे सताने लगे,
हम, हम बड़े होने लगे।

माँ की बातें, पापा की डाँट से
हम चिढ़ने लगे,
हम, हम बड़े होने लगे।

बचपन की नादानियाँ , बेवजह की मुस्कुराहटें,
हम भूलने लगे,
हम, हम बड़े होने लगे।

पैसा कमाने में, अपने छूट गए कही,
हम सुकून गवांने लगे,
हम, हम बड़े होने लगे।
हम, हम बड़े होने लगे।।
Featured

काव्य-रचना…

जीवन की राह में हालात जो भी हो …
ख़ुशी की लहरो में,
आँसूओं के दरिया में,
तेरा शुक्रिया अदा करती हूँ…
इसलिए नहीं
की मैं ही ख़ुशी हूँ,
ना ही इसलिए की बख्शा हर गम कबूल है,
ऐसा भी तो नहीं की, मैं बेफिक्र हूँ…
बस इसलिए की, मुझे पता है
मेरा वक्त जैसा भी हो,
तू हर मोड़पर साथ था और है…
हमेशा… हर जगह…
Krishgayu

Featured

एकदा विचार करून बघा !

असं म्हणतात की वाचाल तर वाचाल!
खरं ही आहे. वाचनाने विचार बदलतात, सुधारतात.
जीवन जगण्याची समज येते. आणि वाचन अशी सवय आहे जी व्यक्तीला नखशिखांत परिवर्तित करू शकते. 
वाचन हा छंद म्हणून जोपासताना , आपल्यापैकी अनेकजण वाचनात गढून जातात. एकामागून एक नवीन पुस्तक वाचायला घेऊन संपवणेही एक प्रकारचं व्यसनच म्हणता येऊ शकतं. (काही व्यसने चांगली असतात. 🥰) कारण पुस्तके वाचताना नवीन विचार आत्मसात करण्याची ओढ निर्माण होते, नवीन सवयी लावण्याची , नवीन बदल घडवण्याची , मनाची तयारी होत असते.

आता प्रश्न हा आहे की, वाचणं केलेल्या , टिप्पणी केलेल्या किती गोष्टी आपण योग्य वेळी वापर करू शकतो?
वाचनात आलेल्या किती विचारांना आपण योग्य दिशा देऊ शकतो?
खरं तर प्रसिद्ध आणि आवडत्या पुस्तकांतील छोट्या छोट्या गोष्टी आपण जीवनात उतरवायला काहीच हरकत नाही.
माझ्या थोड्याशा वाचनातून मी काढलेले conclusions मी येथे एकत्र आणण्याचा प्रयत्न केला आहे.
चुकांसाठी क्षमस्व! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

1. प्रेमाने सर्व काही व्यवस्थित होऊ शकते. Polite व्यक्ती सर्वांना आवडतात. Inspired by thoughts & living of भगवान श्रीकृष्ण (युगंधर )

2. Smile  केल्याने काही कमी होत नाही असं माझं स्पष्ट मत आहे.
उलट आपण Positive, enthusiastic बनतो. Immune system strong
होते.  मला वाटतं इतका Profit पुरेसा आहे
आणि समजा, यापैकी काहीही झालं नाही तरी we are not going loss anything.
3. Tension घेतल्याने काम सोपं होत नाही. उलट तणाव वाढतो आणि चांगली कामं खराब होतात. सोबत त्रास वाढतो तो वेगळाच.

4. जे व्हायचं ते होईल असं consider केल तरी , आपल्याला काय हवं आहे, काय करायचं आहे हा विचार crystal clear असायला हवा.
नाहीतर Let it be म्हणता म्हणता आपण आपल्या विचारांवर आणि गरजांवर बंधन घालतो, त्यांच्याकडे दुर्लक्ष करतो. That’s not really nice.
5. जीवनातील एक गरजेचा आणि तितकाच महत्त्वाचा प्रश्न, Why god has sent me here? What is motive of my life?
या दुनियेत जन्म घेण्याचं माझं प्रयोजन काय आहे.? या प्रश्नांची उत्तरे शोधणे हि जीवनाचं ध्येय असू शकते.

ह्या सर्व गोष्टींचा विचार करताना आपल्या हे लक्ष्यात येईल कि आपल्या वाचनाचा आपल्या जीवनावर जितका प्रभाव पडतो त्या पेक्षा अधिक, विचार आचरणात आणल्याने पडू शकतो. हो. बदल घडू शकतो.

its not really hard to do because our focus is to follow single thing per book.

अचानक life style मध्ये बदल घडवणंशक्य नसलं तरीही प्रयत्न करणे आपल्या हाती नक्कीच आहे.

So, kipppp reading,

kipppp smile,
kipppp shine,
rock D World…


The Journey of Finding Yourself: Be the Real You

Figuring out who you really are is one of the most important and life-changing things you can do. It’s all about understanding yourself, what makes you happy, and what kind of life you want to live. In today’s world, where we are constantly influenced by others, taking time to explore our real selves can feel freeing and powerful.

Why Finding Yourself Matters

When you truly know yourself, life becomes easier. You make better choices, have better relationships, and follow dreams that actually make you happy. Without self-discovery, you might feel lost, stuck, or like you’re just going through the motions to please others.

Signs You Need to Discover Yourself

Life often gives us hints that it’s time for self-discovery. You may feel:

  • Stuck in the same routine with no excitement.
  • Unhappy, even when everything looks fine on the outside.
  • Confused about what you want in life.
  • Disconnected from your feelings and passions.
  • Constantly looking for approval from others.

If any of these sound familiar, it’s a sign to start exploring who you really are.

How to Start Self Discovery

1. Think About Yourself

Spend time asking yourself important questions, like:

  • What truly makes me happy?
  • What do I care about the most?
  • What am I passionate about?
  • What kind of life do I want to live?

Writing in a journal can help you clear your thoughts and spot patterns in your feelings.

2. Spend Time Alone & Be Mindful

We often distract ourselves to avoid deep thinking. Try spending time alone without TV, social media, or constant activity. Activities like meditation, nature walks, or deep breathing can help you connect with yourself.

3. Get Rid of Negative Beliefs

Many of us have beliefs that hold us back, often formed by past experiences, society, or fear. Ask yourself:

  • Where did this belief come from?
  • Is it actually true?
  • How is it stopping me from being happy?
  • What can I believe instead that helps me grow?

4. Try New Things

Stepping out of your comfort zone can reveal new sides of you. Travel, pick up a new hobby, or talk to different kinds of people. These experiences help you learn more about what you like and who you are.

5. Know What Matters to You

Your values guide your choices. Think about what’s really important—whether it’s honesty, creativity, family, adventure, or self-growth. Once you know your values, make sure your decisions align with them.

6. Accept That Change is Normal

Finding yourself is an ongoing process. As you learn more, your goals and dreams might change, and that’s completely okay. Growth means change, and embracing it will help you stay true to yourself.

7. Get Support

Sometimes, figuring yourself out can feel overwhelming. Talking to a mentor, therapist, or trusted friends can give you different perspectives and encouragement.

Challenges You Might Face

Self-discovery isn’t always easy. You might face:

  • Fear of Change: Staying in your comfort zone feels safe, but it stops you from growing.
  • Pressure from Others: Society, family, and friends might expect you to be someone you’re not.
  • Self-Doubt: It’s normal to question yourself, but don’t let it stop you.

To overcome these, be patient, kind to yourself, and focus on what truly makes you happy.

Benefits of Knowing Yourself

The journey may be tough, but the rewards are amazing:

  • More Confidence: Being yourself makes you feel secure and happy.
  • Better Relationships: When you’re real, you attract the right people.
  • Clearer Goals: You’ll know what you truly want in life.
  • Emotional Freedom: Letting go of expectations allows you to live joyfully.

Final Thoughts

Finding yourself isn’t a one-time thing—it’s a lifelong journey. Stay curious, be open to change, and trust that every step you take brings you closer to living a life that feels right for you. Start today by taking small steps—think, explore, and embrace who you truly are!

This blog was created with insights and assistance from ChatGPT.

कंटेंट रायटिंगसाठी सर्वोत्तम AI टूल्स

आजच्या डिजिटल युगात, कंटेंट रायटिंग ही एक महत्त्वाची कौशल्ये बनली आहे. जर तुम्ही कंटेंट रायटर असाल किंवा या क्षेत्रात नवीन असाल, तर AI (Artificial Intelligence) आधारित टूल्स तुमचे काम सोपे करू शकतात. या टूल्समुळे लेखन जलद, प्रभावी आणि दर्जेदार होते. चला तर मग, जाणून घेऊया सर्वोत्तम AI टूल्स जे कंटेंट रायटिंगसाठी उपयुक्त ठरू शकतात.

1. ChatGPT

उपयोग:

  • वेगवान लेखनासाठी आणि कल्पनांसाठी मदत
  • ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया कॅप्शन, ई-मेल्स तयार करणे
  • लेखात सुधारणा आणि संपादन

ChatGPT हे OpenAI द्वारा विकसित केलेले एक प्रसिद्ध AI टूल आहे. हे लेखकांना लेखनासाठी नवीन कल्पना देण्यास मदत करते आणि मजकूर सुधारण्यासही उपयुक्त ठरते.

2. Grammarly

उपयोग:

  • व्याकरण आणि शब्दरचना सुधारण्यासाठी मदत
  • लिखाण अधिक स्पष्ट आणि प्रभावी बनवणे
  • साहित्याची शुद्धता वाढवणे

Grammarly हे एक प्रसिद्ध टूल आहे जे तुमच्या लेखनातील व्याकरण, टायपोग्राफी आणि शैली सुधारण्यास मदत करते. याचा वापर ई-मेल, ब्लॉग, आणि प्रोफेशनल लेखनासाठी केला जातो.

3. Jasper AI (पूर्वीचे Jarvis)

उपयोग:

  • वेगवान आणि प्रभावी कॉपीरायटिंग
  • SEO-अनुकूल ब्लॉग पोस्ट तयार करणे
  • जाहिरातींसाठी प्रभावी मजकूर तयार करणे

Jasper AI हे विशेषतः मार्केटिंग आणि कॉपीरायटिंगसाठी प्रसिद्ध आहे. हे AI टूल तुमच्यासाठी दर्जेदार आणि आकर्षक कंटेंट लिहू शकते.

4. QuillBot

उपयोग:

  • लेखाचे परफेक्ट पुनर्लेखन (Paraphrasing)
  • वाक्य रचना सुधारणे आणि सोपे करणे
  • वेगवेगळ्या टोनमध्ये लेखन

QuillBot हे paraphrasing टूल म्हणून ओळखले जाते. हे तुमच्या लेखनातील वाक्यरचना सुधारून त्याला अधिक व्यावसायिक आणि स्पष्ट बनवते.

5. Copy.ai

उपयोग:

  • जाहिरात मजकूर तयार करणे
  • ब्लॉग कल्पनांची यादी तयार करणे
  • सोशल मीडिया पोस्टसाठी उपयुक्त मजकूर तयार करणे

Copy.ai हे AI टूल मार्केटिंग आणि जाहिरातीसाठी उपयुक्त आहे. हे विविध प्रकारचे लेखन स्वयंचलितपणे तयार करण्यात मदत करते.

6. Hemingway Editor

उपयोग:

  • लेख सोपा आणि स्पष्ट बनवणे
  • अवघड वाक्ये शोधून त्यांची रचना सुधारणे
  • लेख अधिक प्रभावी आणि आकर्षक बनवणे

Hemingway Editor तुमच्या लेखनाच्या स्पष्टतेवर आणि सुलभतेवर भर देतो. जर तुम्हाला सोपे आणि प्रभावी लेखन करायचे असेल, तर हे टूल खूप उपयुक्त आहे.

7. Frase.io

उपयोग:

  • SEO-अनुकूल कंटेंट तयार करणे
  • प्रतिस्पर्धी लेख विश्लेषण करणे
  • योग्य कीवर्ड वापरून कंटेंट सुधारणे

Frase.io हे खास SEO-अनुकूल लेखनासाठी तयार केलेले टूल आहे. हे तुम्हाला योग्य कीवर्डसह उच्च दर्जाचे लेखन करण्यात मदत करते.


निष्कर्ष:

AI टूल्समुळे कंटेंट रायटिंग अधिक सोपे आणि वेगवान झाले आहे. योग्य टूल निवडून तुम्ही तुमच्या लेखनाची गुणवत्ता सुधारू शकता आणि अधिक प्रभावी कंटेंट तयार करू शकता. तुमच्या गरजेनुसार योग्य AI टूल निवडून त्याचा वापर करणे हे महत्त्वाचे आहे.

तुम्ही कोणते AI टूल वापरले आहे? तुमचा अनुभव आम्हाला कळवा! 😊

Simple Guide on How to Use ChatGPT

1. Introduction to ChatGPT

  • What is ChatGPT?
    • ChatGPT is an AI language model developed by OpenAI designed to generate human-like text based on the input it receives.
  • Purpose:
    • It can assist with various tasks, including answering questions, providing explanations, brainstorming ideas, and more.

2. Getting Started

  • Accessing ChatGPT:
    • You can use ChatGPT through various platforms such as the OpenAI website, integrated apps, or other applications that utilize the GPT API.
  • Interface Overview:
    • Text input box where you type your queries or commands.
    • Output area where the responses from ChatGPT appear.

3. Basic Usage

  • Asking Questions:
    • Simply type your question and hit enter.
    • Example: “What is the capital of France?”
  • Requesting Explanations:
    • You can ask for detailed explanations on a variety of topics.
    • Example: “Explain the theory of relativity in simple terms.”
  • Seeking Advice:
    • ChatGPT can provide advice on personal or professional matters.
    • Example: “What are some effective study techniques?”

4. Advanced Usage

  • Creating Content:
    • Use ChatGPT to help draft emails, write articles, or generate creative content.
    • Example: “Help me write a cover letter for a job application.”
  • Learning and Education:
    • Ask ChatGPT to help with learning new subjects, practicing languages, or solving math problems.
    • Example: “Can you help me practice French?”
  • Brainstorming Ideas:
    • Generate ideas for projects, stories, or business plans.
    • Example: “Give me some ideas for a tech startup.”

5. Best Practices

  • Be Clear and Specific:
    • Clear, specific questions tend to get the best responses.
    • Example: Instead of “Tell me about dogs,” ask “What are the different breeds of dogs and their characteristics?”
  • Use Follow-Up Questions:
    • Continue the conversation by asking follow-up questions to get more detailed information.
    • Example: “Tell me more about the Labrador breed.”
  • Provide Context:
    • If a question or task requires context, include it in your query.
    • Example: “I need to write a summary for a book report on ‘To Kill a Mockingbird.'”

6. Limitations

  • Accuracy:
    • While ChatGPT strives for accuracy, it can sometimes provide incorrect or outdated information.
  • Ambiguity:
    • If the input is too vague, the responses might not be helpful.
  • Sensitivity:
    • Avoid sharing sensitive personal information as responses are generated based on pre-existing data.

7. Feedback and Improvement

  • Providing Feedback:
    • Many platforms allow users to provide feedback on responses to help improve the model.
  • Iterative Learning:
    • Continuously refine your questions and use feedback to get better responses.

8. Conclusion

  • Versatility:
    • ChatGPT is a versatile tool that can assist with a wide range of tasks.
  • Experiment:
    • Don’t hesitate to experiment with different types of queries to discover all the ways ChatGPT can assist you.

(This guide was created with the assistance of OpenAI’s ChatGPT, a large language model designed to generate human-like text and assist with various tasks.)

मैं अच्छा हूं…

दुनियादारी के हिसाब में
थोड़ा कच्चा हूं…
हां! हालात बुरे हैं,
लेकिन मैं अच्छा हूं…

Krishgayu 💞

अपनी मजबूरी में किसी को फसाया नहीं,
दर्द – ए – दिल सुनाकर किसी को रुलाया नहीं,
टूटा है हौसला कई दफा मेरा भी…
हां! हालात बुरे हैं मेरे भी,
लेकिन मैं अच्छा हूं…

हर जिल्लत मुस्कुराके सही है,
हर आंसू के बदले अरदास कही हैं,
टूटा हूं बिखरा हूं कई दफा मै भी,
बस बिखर के पड़ा नहीं,
हां! हालात बुरे हैं
लेकिन मैं अच्छा हूं…

एक की बिनती, अरदास, दुआ है कान्हा,
ताउम्र नादान रहने दो मुझे,
इंसान से इंसानियत मिटा दे
वो होशियारी नहीं चाहिए मुझे,
हां! हालात बुरे हैं
लेकिन मैं अच्छा हूं…!

–krishgayu (Gayatri Avhad)

कौन गलत कौन सही!?

I support Sushant singh Rajput. But not inhumanity. किसी का समर्थन करने का अर्थ ये तो नही ना की हम गलत को सही करने के लिए गलत मानसिकता का सहारा ले? हम भी गुनाहगार बन जाए?

Writing to make realise all along with me, in the process of supporting #ssr, unknowingly we all become cruel and inhuman. हम भी वो ही कर रहे है जो culprits ने ssr के साथ किया होगा।

#pc_viralbatmya_instagram

कदाचित अशी परिस्थिति आपल्याला आरसा दाखवायला येत असावी…
We all need to understand lines of famous marathi song (उबंटू Ubantu)
हीच अमुची प्रार्थना अन् हेच अमुचे मागणे
माणसाने माणसाशी माणसासम वागणे”

#pc_king_vs instagram

वो गलत है या सही
ना मुझे मालूम, तुम्हे पता नही
एक को न्याय देना जरूरी तो है
क्या तेरा बर्ताव अन्याय नही?
ऐसी दौड़ में भी इंसानियत रख जिन्दा
ये दौर कही तेरी मसुमियत न छीन लें।
वो निहायति बुरा कर चुका है अगर
तुझमें भी क्या बची अच्छाई नही?
अरे भाई इंसान हो तो वैसे रहो
एक जान की कीमत दूसरी जान नही होती।
एक गलत को सजा देने की राह में
कितनी बेरहमी फैला रहे हो
उसका क़सूर साबित करने के चक्कर मे
तुम कितना बड़ा गुनाह कर रहे हो?
वो गलत है की नहीं, पता नही
क्या तुम सही हो?
तुम कितने सही हो?
————😐Krishgayuuu

सुबह साथ लाई है…

Krishgayu@YourQuote

अंधेरी रात को चिरता आफ़ताब
सावन की बारिश से फैला शादाब
नई उम्मीद, नया एहसास लाई है
भूली- बिसरी ख़ुशी की सौगात
वस्ल की आस लाई है
बे -सबब तलाश का सबब
बे -अदब जिन्दगी की अदब
बरसों बाद मुस्कुराने वजह,
ये सुबह साथ लाई है…

#pc_myself morning click

आफताब- Sun ☀

शादाब- Greenary 🌿🌱🌴

सबब- Reason

वस्ल- मिलाप, संयोग🤝

आजादी मिलनी चाहिए…!

@pc_YourQuote krishgayu (gayatri avhad)

देश आजाद हुआ है…

हा !देश आजाद हुआ है,

लेकिन,

आज भी काम से ज्यादा नाम जरूरी होता है,
जिसका नाम बड़ा नही वो इंसान कहा होता है?
आज भी पाठशाला में attendance जरूरी होती हैं,
exam मे ज्ञान से ज्यादा memory check होती है …
आज भी शिक्षा की मंजिल exam Hall होता है,
डिग्री लेने का मक्सद बस नौकरी लगना होता है…
आज भी नाबालिक माँ की गोद उजाड़ी जाती हैं,
जनम मिले गलती से तो कचरे से लढाई होती है…
आज भी लड़की की डिग्री शादी के लिए जरूरी होती हैं,
शादी के बाद खर्चे संभलना लड़के की जिम्मेदारी होती है…
आज भी अनाड़ी बाप की औलाद परदेस में settle होती हैं,
और जिंदगी देने वाले माँ-बाप की मौत वृध्दाश्रम में होती हैं…
आज भी इंसान की पहचान उसके कपड़ो से होती हैं,
बोलने की अक्ल ना हो फिर भी बाते पहाड़ी होती हैं…
आज भी night shift से लड़कों के मेहनत की तारीफ होती है,
और लड़कीयों के character पे उंगली की जाती है …
आज भी नशा करना fashion और cool कहलाता है,
धोका, फरेब करनेवाला millionaire हो जाता हैं…
आज भी अन्नदाता किसान मामूली समझा जाता है,
अनपढ़ नेता के लिए जुलूस निकाला जाता हैं…
आज भी सैनिक, डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारियों को देशसेवक रक्षक कहा जाता है,
Artist को hero कहा जाता है…
आज भी इंसान को उसकी काबिलियत से नही
उसके काम और औंधे से नापा जाता है…
देश आजाद हुआ मगर सोच अभी भी गुलाम है…

आज भी ग़रीबी उतनी ही है जितनी आजादी से पहले थी

शिक्षा क्षेत्र में ग़रीबी

संस्कारो में ग़रीबी

आचार-विचार की ग़रीबी

व्यवहार में ग़रीबी

रहन सहन मे ग़रीबी

और ना जाने क्या क्या…

“ये ग़रीबी है या गुलामी इसका फैसला तो हमे ही करना है”

खैर,
जाने दे,
जीना सीख ले…
और जीने दे..

जय हिंद 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳

वंदे मातरम 🇮🇳

-krishgayu (कृष्ण की गायु)

I, Me, Myself & My “Friendship” Status toDay 👬

#PC_mygallary:- जिन्दगी के बदलते रंग… महसूस कर लीजिए…

अभी बस चंद घड़ियां बाकी हैं सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दिन आने मे…
वैसे तो, मैं जीवन मे मेरी बहन की सालगिरह के बाद जिसका आसरा तकती हूँ वो “Friendship Day 👬” हैं…
यारी, दोस्ती, friendship…
सुनने में सबसे आसान और मिठा,
निभाने मे उतना ही कठिन फिर भी प्यारा रिश्ता,
जिन्दगी का अज़ीज़ तोफा जिसका चयन हम स्वयम् करते हैं…
और जिनके साथ होने से दर्द आधा और खुशी दोगुनी हो जाती हैं वो दोस्त…
जिसका सिर्फ नाम सुनकर हम सारे गम भूल जाते हैं,
और जिसकी एक बार आवाज़ सुनकर , हर मुश्किल से लढऩे की हिम्मत मिलती हैं वो दोस्त…
जो पास ना हों लेकिन उनके साथ होने का एहसास दिल मे जिंदा हो वो दोस्त…
और जिसके लिए जान भी कुर्बान करदे वो यारी…
सबसे प्यारा, अहम और करीबी रिश्ता…
ऐसे ही दोस्तो के साथ मैंने एक अरसा गुजारा है…
और अब उनके बिना जीते हुए भी एक अरसा हो गया…
उस दोस्ती के नाम, उन दोस्तों के नाम दिल के जज्बात लिख रही हूँ,
आशा है कभी ना कभी वो सारे भूले बिसरे यार इन चंद लब्जो से रूबरू होंगे… हाँ! बस आशा ही है…
क्योंकी जरूरी नही जो हम चाहें वो ही हो…🙂

जो मै बयाँ करने जा रही हूँ ऐसा तो बहुत सारे लोगों के साथ हुआ होगा,
अब जब हमने भी अनुभव कर लिया,
तो सोचा दिल की बातें शब्दों के माध्यम से आप सभी तक पहुँचा दिया जाए…

हमारी कहानी हमारी जुबानी…

“मेरे दोस्त जो मेरे लिए सबसे अज़ीज हैं,
जो मेरी पूरी जिन्दगी की कमाई हैं, और मेरी जिन्दगी भी…
जो मेरी दुनिया का अहम हिस्सा हैं, और मेरी दुनिया भी…
उन प्यारे दोस्तों को मिले उनके हमदर्द, जीवन साथी…
और इस बात से सबसे ज्यादा खुश मै थी…( बल्कि हूँ)
Surprisingly, मेरे सारे जिगर के टुकड़ो की जिन्दगी मे एक साथ आई ये ख़ुशी…
अजीब इत्तेफाक है…
जो है कहना पड़ेगा अच्छी बात हैं…
तो कुछ यूँ हुआ के,
दोस्तों की जिन्दगीयोंने हमे जुदा किया…
उसमें कोई ताज्जुब नहीं, जो हुआ अच्छा हुआ…
दुख तो इस बात का है की मेरे कमीने दोस्तों ने ये होने दिया …
ये दौर नही आता तो कभी आईना नहीं दिखता,
ना ये सच देख पाती मै…
माना के जो हुआ सही था.
लेकिन ये हार थी, मेरी, मेरे विश्वास की…
उस रिश्ते की, उनके जज्बात की…
अरे!
जब हम पे इल्जाम लगे, ना जाँच – पड़ताल, ना सुनवाई,
सीधे सजा दी गई, वो भी उसकी जो गुनाह हमने किया ही नहीं…
सजा सुनानेवाले ना जरूरी थे ना हक़दार..
फिर भी खामोशी से सब सह गए हम…
उनसे भी क्या गिला करे जो हमारे कुछ भी लगते नहीं,
जिसे जहाँ माना था वो तो यूँ बैठे हैं जैसे अंजान हो कोई …


जिनके साथ आधी उम्र गुजारी उनसे ना बात ना मुलाकात,
सोचती हूँ, “उनकी भी मजबूरी रही होगी, होंगे वैसे हालात…”
उनपर इल्जाम लगाना भी मेरी बेइज्जती हुई ना,
आखिर दोस्त हैं मेरे, उम्र भर का रिश्ता है हमारा…

अब अकेली हूँ। पर खुश हूँ…!😇
अब फर्क नहीं पड़ता…!🙂
कहते हैं, “जब फर्क नहीं पड़ता जिन्दगी में, फर्क तभी आता हैं”
सही कहतें हैं…
और अब जब सब बदल गए हैं,
सब बदल रहे हैं,
तो हमें खुद को बदलना भी जरूरी हैं…
क्यूँ?
क्योंकी गीता में श्रीकृष्ण❤ कहतें हैं
“परिवर्तन संसार का नियम हैं, जो बदलता नहीं वो नष्ट हो जाता हैं.”

हमारी जिन्दगी की सबसे बड़ी सीख के साथ सबको 😇 Happy friendship Day 😇

Krishgayuu

तू सुरक्षिततर देश सुरक्षित….

YourQuote image.

घर तुला पिंजरा वाटले तरी
फक्त 21 दिवस रहा घरी.

संसर्ग टाळला नाही तर
शेवट तुझा अवघड होईल,
दुरून बघतील सगे साथी
जेव्हा येशिल तिरडी वरी…

एकच विनंती कळकळीची,
फक्त 21 दिवस रहा घरी.

भटकंती करावी वाटली जरा वेळ,
तर दशा बघा चीन इटली ची
माणूस नाही खांदा देणारा,
अंतविधी ला जागा नाही उरली…

एकदा बघ घरातल्या सगळ्यांना,
कृपया फक्त 21 दिवस रहा घरी.

स्वतः स्वतःची प्रकृती सांभाळावी
प्रशासनाच्या नियंत्रणाची वेळ का यावी?
तुझ्या जिवाच्या रक्षणासाठी
का पोलिसांनी 24 तास नोकरी करावी?

एकदा त्यांच्या जागी स्वतःला ठेऊन बघ,
अन् फक्त 21 दिवस रहा घरी.

तुझ्यासाठी जीव धोक्यात घालून
डॉक्टर पोलिस नोकरी करतात,
फक्त तू सुरक्षित राहावं म्हणून,
अन् काही गाढव घरात मन रमेना
तर भटकायला बाहेर निघतात…

वाट बघत आहे त्याचं कुटुंब दारी,
एकदा फक्त माणुसकी जपा
आणि 21 दिवस रहा घरी…. Krishgayu

Design a site like this with WordPress.com
Get started